Thursday, 3 December 2015

सही दिशा - Right Direction




दोस्तों,
जिन्दगी में आगे बढ़ने के किये सही Direction का होना बहुत ही जरूरी है| बिना सही दिशा के हम 
कहा जायेंगे ये किसी को नहीं पता है और हमारी मेहनत और समय दोनों बर्बाद हो जायेंगे| दोस्तों अगर में आप से कहूँ की मुझे Jaipur जाना है तो मुझे इस के लिए सारी जानकारी होना जरुरी है|
जैसे जयपुर के लिए कोनसी बस जाएगी, कब जाएगी, कितना समय लेगी आदि| अगर हमें यही पता नहीं है की हमें जाना कहाँ है तो हम केवल जिन्दगी में भटकते ही रहेंगे| इसी तरह अगर पक्षी अपनी सही दिशा भूल गए तो क्या होगा ये आप सब अच्छी तरह जानते है| 
अगर आप को जिन्दगी में Success होना है तो सही दिशा का चयन करें| फिर देखिये आप को आपकी मंजिल कितनी जल्दी मिलती है| दिशा हमारे लिए प्रेरक का कार्य करती है अगर हमारे पास दिशा विहीन लक्ष्य हो  तो हमारी सफलता शंकास्पद होगी अतः एक लक्ष्यमय दिशा  होना अति आवश्यक है । सही दिशा से सम्बन्धित एक कहानी बताता हूँ आपको पसंद आएगी |


एक पहलवान जैसा, हटा-कटा, लंबा-चौड़ा आदमी सामान लेकर किसी स्टेशन  पर उतरा। उसने एक टैक्सी वाले से कहा की मुझे साईं बाबा के मंदिर जाना है। टैक्सी वाले ने कहा- 200 रुपये लगगे। उस पहलवान आदमी ने बुद्धिमानी दिखाते हुए कहा- इतने पास के दो सौ रुपये, आप टैसी वाले तो लूट रहे हो। में अपना सामान खुद ही उठा कर चला जाऊँगा। वह काफी दूर तक सामान लेकर चलता रहा। कुछ देर बाद पुन: उसे वह टैक्सी वाला दिखा, अब उस आदमी ने फर टैक्सी वाले से पूछा भैया अब तो मैने आधा से ज्यादा दुरी तर कर ली है तो अब आप कितना रुपये लेंगे? टैक्सी वाले ने जवाब दिया- 400 रुपये। उस आदमी ने फिर कहा- पहले दो सौ रुपये, अब चार सौ पये, ऐसा क्यों टैक्सी वाले ने जवाब दिया- महोदय, इतनी देर से आप सामान लेकर मंदिर के विपरीत दिशा में दौड़ लगा रहे हो|  जबकि मंदिर तो दूसरी तरफ है। उस पहलवान ने कुछ भी नही कहा और चुपचाप टैक्सी में बैठ गया।

इसी तरह जिन्दगी के कई मुकाम में हम किसी चीज को बिना गंभीरता से सोचे सीधे काम शुरू कर देते है, और फिर अपनी मेहनत और समय को बर्बाद कर उस काम को आधा ही करके छोड़ देते है किसी भी काम को हाथ में लेन से पहले पूरी तरह सोच विचार कर लेवे की जो आप कर रहे है वो आपके लक्ष्य का हिस्सा है या नहीं  हमेशा एक बात याद रखें की दिशा सही होने पर  मेहनत पूरा रंग लाती है और यदि दिशा गलत हो तो आप कितनी भी मेहनत करलो उसका कोई लाभ नहीं मिल पायेगा। इसलिए सही दिशा तय करे और आगे बढ़ें  कामयाबी आपके हाथ जरुर थामेगी।

दोस्तों आप को यह कहानी कैसी लगी आप अपने सुझाव Comments और Email के द्वारा हमें भेजते रहें|
धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment