Friday, 25 December 2015

नया ब्लॉग (Blog) बनाना कितना आसान है|



Create your own blog free just in 10 minutes

दोस्तों सब की रुचियाँ एक सी नहीं होती है ऐसे में आज के Technology World में अपने विचारों की अभिव्यक्ति और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए Blog से अच्छा और क्या माध्यम हो सकता है? जहाँ आपको अपने ही जैसे लिखने की रूचि वाले कई लोगों से संपर्क का अवसर मिलता है| यहाँ केवल आप अपना लिखा सबके साथ Share कर सकते हो बल्कि आपको बहुत से ज्ञानवर्धक और अपनी रूचि के लेख आदि पढ़ने को भी मिलते है| एक तरह से एक ऐसा माहौल मिलता है जो आपके व्यक्तित्व और रचनात्मक शक्ति के विकास के लिए बेहतर अवसर प्रदान करता है| जब बात अपने विचारों की अभिव्यक्ति की आती है तो मातृभाषा से अच्छा और कोई विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि मातृभाषा हमारे दिल से जुड़ी होती है|
तो चलिए, इस Article में हम इसी विषय में चर्चा करते हैं कि किस प्रकार से हम एक Free Website/Blog Create कर सकते हैं।
जब हम Free Website/Blog की बात करते हैं, तो केवल दो Free Services ऐसी हैं, जिन पर आप लम्बे समय तक बिना किसी विशेष परेशानी के अपने Website/Blog को Maintain कर सकते हैं। दोनों का अपना अलग प्रकार का Platform दोनों की अपनी अलग प्रकार की Limitations हैं। ये दोनों Free Services हैं Blogger.com और WordPress.com
हालांकि दोनों ही Services काफी Popular हैं और दोनों को ही Use करने के अपने Terms and Conditions हैं, जिन्हें Follow करने की स्थिति में ये दोनों ही बिना किसी पूर्व सूचना के आपके Free Website/Blog को Permanently Terminate कर सकते हैं। लेकिन फिर भी Free Website/Blog Platform के रूप में ये दोनों ही किसी भी अन्य Service की तुलना में ज्यादा विश्वशनीय हैं और इस Article में हम बात करेंगे Google द्वारा Provide किए जाने वाले Blogger.com का प्रयोग करते हुए Free Website/Blog बनाने के बारे में |


सबसे पहले एक बात समझ लें कि Blog भी एक प्रकार की Website ही होती है, लेकिन Blog Website में कुछ Basic अंतर होता है इसलिए WordPress.com Blogger.com पर आप अपनी जो Website बनाते हैं, वह वास्तव में एक Free Blog होता है और Blogger.com पर अपना Free Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको  www.blogger.com Website पर जाना होता है। जैसे ही आप इस URL को अपने Web Browser के Address bar में लिखकर Enter करते हैं, आपके सामने निम्न चित्रानुसार Webpage Open होता है:


इस Webpage पर आपको अपना Email Address  Password Specify करके “Sign in” Button पर Click करना होता है।
सामान्यत: लगभग हर User ने Google के Gmail पर जरूरत रजिस्टर किया होता है, इसलिए उसके पास Gmail का Email Address जरूर होता है। लेकिन यदि आपने Gmail की Email Service पर अपना Email Address Create नहीं किया है, तो उपरोक्त चित्र में Red Color Box में दर्शाए अनुसार “Create an account” Hyperlink पर Click करके अपना नया Gmail का Email Address Create कर सकते हैं और उस Newly Created Email Address उसके Password को उपरोक्त Form में Fill करके “Sign in” Button पर Click कर सकते हैं।
जैसे ही आप अपना Email Address Password Fill करके “Sign in” Button पर Click करते हैं, आप निम्न चित्रानुसार अपने Blogger Account में पहुंच जाते हैं, जहां आप जितने चाहें उतने Google Hosted Free Blogs Create कर सकते हैं:


Free Blog Create करने के लिए आपको उपरोक् चित्र में Red Color Box में दर्शाए अनुसार “New Blog” नाम के Button को Click करना होता है, जिसके परिणामस्वरूप आपके सामने निम्नानुसार एक Dialog Box Display होता है:



इस Dialog Box में आपको आपके Free Blog का “Title” “Address” लिखना होता है। चूंकि Blogger पर करोडों Blogs पहले से ही बने हुए हैं, इसलिए जरूरी नहीं है कि आपको आपका मनवांछित नाम का Address प्राप्त हो जाए। इसलिए जब तक इस Address Field के Just नीचे “This blog address is available.” Message दिखाई दे, तब तक आपको अलग-अलग नामों को अपने Blog Address के रूप में Try करना होता है।

जब एक बार आप इस Address Field में कोई ऐसा नाम Specify कर देते हैं, जो कि Available हो, उसके बाद उसी नाम के माध्यम से आपका Visitor आपके Free Blog को Web Browser के Address bar में Specify देख सकता है। उदाहरण के लिए उपरोक् चित्र में Address Field में हमने  myfreebloggerblog  नाम Specify किया है, इसलिए यदि आप इस Blog को Web Browser द्वारा देखना चाहें, तो Web Browser के Addressbar में आपको myfreebloggerblog.blogspot.com Address लिखना पडेगा, जो कि एक Sub-Domain है।
“Title” “Address” Specify करने के बाद यदि आप चाहें, तो अपने Free Blog के Template को भी इसी Dialog Box पर Set कर सकते हैं अथवा Default Template के साथ अपने Blog को Create कर सकते हैं और अपनी इच्छानुसार इसे बाद में भी Change कर सकते हैं। इन Information को Fill करके जैसे ही आप “Create blog!” Button पर Click करते हैं, आपका Free Blog Create हो जाता है और निम् चित्रानुसार दिखाई देने लगता है:


जहां “Start posting” Hyperlink को Click करके निम्नानुसार Display होने वाले Editor का प्रयोग करके आप अपने Free Blog पर अपना पहला Article Create कर सकते हैं:


अपने Newly Created पहले Post को Publish करने के लिए हम “Publish” Button को Click कर सकते हैं जबकि यदि हम हमारे Current Article को Future Modification के बाद Publish करना चाहते हैं, तो “Save” Button पर Click करके अपने Current Article को Save भी कर सकते हैं। साथ ही Publish होने के बाद हमारा Article Web Browser में कैसा दिखाई देगा, इसका पता लगाने के लिए हम “Preview” Button पर Click कर सकते हैं जबकि यदि हम Currently कोई Article Create करना नहीं चाहते, तो “Close” Button पर Click करके फिर से पिछली Screen पर जा सकते हैं।
Blogger हमें एक नया Article Create Format करने से सम्बन्धित एक पूर्ण Editor Provide करता है, जिसके विभिन्न Options का प्रयोग करके हम हमारे Article की Formatting कर सकते हैं। जबकि अपना Article Publish करने के बाद हम निम्न चित्रानुसार एक नए Webpage पर Redirect हो जाते हैं, जहां हम हमारे Current Free Blog के लिए विभिन् प्रकार की Settings कर सकते हैं:


यानी हम हमारे Current Blog के लिए नए Posts Create कर सकते हैं, नए Pages Create कर सकते हैं, Visitors द्वारा किए गए Comments को Manage कर सकते हैं, Google+ Profile को Manage कर सकते हैं, अपने Current Blog की Stats Check कर सकते हैं यानी ये जान सकते हैं कि हमारे Current Blog पर कितने लोग रहे हैं, कहां से रहे हैं, किन Articles को पढ रहे हैं जबकि अपने Blog का Layout  Template भी Modify कर सकते हैं।
यानी हमारे हर Free Blogger Blog के लिए Blogger हमें इसी प्रकार का एक Blog Management Section Provide करता है, जिसका प्रयोग करके हम हमारे किसी Free Blog को Manage कर सकते हैं।
हम जो भी Article Create करते हैं, उसे देखने के लिए उपरोक् चित्र में दर्शाए अनुसार “View Blog” Button पर Click कर सकते हैं, जिसे Click करते ही हमारा Newly Created Article कुछ निम्नानुसार दिखाई देने लगता है:



इस प्रकार से आप मात्र 10 मिनट में अपना Free Blogger Blog प्राप्त कर सकते हैं’।

No comments:

Post a Comment