सफलता (Success) न तो अनुवांशिक है और न ही इसका कोई रहस्य है. 10 साल Research or 500 Face to Face interviews के बाद ये पता चला है कि कुछ ऐसे गुण हैं जो सभी Successful लोगों में पाए गए. ये गुण किसी भी क्षेत्र में सफलता का आधार हैं.अगर आपके अन्दर ये खूबियां नहीं हैं तो भी आप अपने अन्दर ये खूबियां विकसित कर सकते हैं.
1. Passion (जुनून)
Passion यानि जुनून successful लोगों का पहला मुख्य गुण है Successful लोग अपने काम से प्यार करते हैं|अगर आप successful होना चाहते हैं तो अपने काम से प्यार कीजिये, दूसरे शब्दों में वो काम करें जो आप करना चाहते हैं.किसी भी काम को जूनून के लिए करें पैसा अपने आप आयेगा.
2. Hard Work (कठोर परिश्रम)
Hard
work यानि कठोर परिश्रम, Successful लोगों का दूसरा मुख्य गुण है. Successful लोग कठिन परिश्रम करते हैं वो काम के आदि नहीं होते बल्कि अपने काम को enjoy करते हैं.
अत: खूब मेहनत करें याद रखिये hard work आज नहीं तो कल जरूर रंग लायेगा.
3. Focus (केन्द्रित)
Focus यानि केन्द्रित, successful लोगों का तीसरा मुख्य गुण है. Successful लोग एक चीज पर focus करते हैं, हर चीज पर नहीं. इसका मतलब ये है कि एक काम पर ही focus करें और जी जान से उसमे जुट जायें. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि बहुत जल्दी focus न करें. किसी भी काम के शुरुआत में , चाहे वो carrier हो , goal या कोई project , अपने लिए best option तलाशें .साधारण शब्दों में, plan करते समय broad सोचें और एक बार decide कर लेने के बाद ही focus करें.
4. Push (पूरी कोशिश)
Push यानि पूरी कोशिश,
successful लोगों का चौथा मुख्या गुण है.वे अपने काम में जी जन से जुटे रहते हैं.
अत: पूरी कोशिश करें , कठोर परिश्रम करें और किस्मत के भरोसे बैठ कर समय न गवाएं. आत्म संदेह (self-doubt) न रखें. अपने पर विश्वास रखें.अपने लिए एक goal (लक्ष्य) और उस goal (लक्ष्य) के लिए एक deadline (समय सीमा ) निर्धारित करें, ये आपकी will
power (इच्छा शक्ति) को बढ़ता है और आपको आपके goal (लक्ष्य) की ओर push करता है. अपने comfort zone के बाहर आईये. Competitive
attitude भी आपको push करता है. ईर्ष्या मत कीजिये लेकिन प्रतिस्पर्धा रखें. कोई ऐसा व्यक्ति ढूँढिये जो आपको आपके goal(लक्ष्य) की ओर push कर सके कोई भी, माँ, दोस्त,रिश्तेदार.....कोई भी.
5. Ideas (कल्पना,सुविचार)
Ideas यानि कल्पना,
successful लोगों का पांचवां मुख्य गुण है.उन्हें बहुत अच्छे ideas आते हैं. एक अच्छे idea के लिए जरूरी है कि आपके पास खूब सारे ideas हों क्यूंकि उनमे से कोई न कोई एक idea जरूर अच्छा होगा.अपनी mistakes और failure से सीख लें. जो भी ideas आपके दिमाग में आते हैं उन्हें लिख कर रखें( A dull pencil is always sharper than a good memory)
6. Improvement (नितन्तर सुधार)
Improvement यानि निरंतर सुधार,
successful लोगों का छठवां मुख्य गुण है.वे हमेशा अपने काम को और अपने आप को बेहतर बनाने कि कोशिश करते रहते हैं.इसलिए जो भी काम आप करते हैं उसे निरंतर बेहतर बनाने कि कोशिश करते रहें.
Success, Money, Respect इन सब चीजों के पीछे ना जाएँ,बल्कि अपने काम को और बेहतर बनाने की कोशिश करें ,बाकी सब अच्छी चीजें आपको स्वत: ही मिलेंगी. Practice
(अभ्यास) करते रहने से भी चीजे बेहतर होती हैं.अपनी कमियों के बारे में भूल जाएँ, अपनी खूबियों पर ध्यान दें .
7. Serve (सेवा भाव)
Serve यानि सेवा भाव, Successful लोगों का सातवाँ मुख्य गुण है.सेवा भाव का मतलब है दूसरे के बारे में सोचिये, उनके काम को अपना समझ कर करें, वो देने कि कोशिश करें जो लोग चाहते हैं, चाहें वो कोई product, service या feeling हों. जितना अप सेवा भाव रखेंगे उतना ही happiness,satisfaction आपको मिलेगा. Serve करते हुए अपने बारे में भूल जाइये, बस दूसरे को याद रखें.अपने ego (अहम) को एक तरफ रख कर serve करें .
8. Persistence (दृढ़ता)
Persistence यानि दृढ़ता, successful लोगों का आठवां और सबसे महत्वपूर्ण गुण है.Successful लोग pain, failure, rejection, और criticism के बावजूद अपने काम को छोड़ते नहीं हैं, दृढ़ रहते हैं.
और सबसे बड़ी बात, सफलता(success) रातों रात नहीं मिलती.एक survey के अनुसार successful
होने में कम से कम 10 साल लगते हैं चाहें वो कोई भी क्षेत्र हों.
कभी भी निराश न हों, लगे रहें , एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी J.
Note: प्रस्तुत article, Richard St.
John की Book , The
8 Traits Successful People Have In
Common की Hindi summery है. अगर आपको ये article पसंद आया और आप इसकी detail
study करना चाहते हैं तो आप Richard St. John की Book The 8
Traits Successful People
Have In Common ज़रूर खरीदें.
दोस्तों यह Article आप लोगो को जरुर पसंद आएगा आप अपने विचार Comments और Email के द्वारा हमें दे सकते है |
No comments:
Post a Comment