दोस्तों “हम सारी दुनिया घूमते और खूबसूरती तलाशते रहते हैं लेकिन कभी अपने पास ही छुपी हुई खूबसूरती की तरफ नहीं देखते” इस दुनिया में शायद ही कोई इंसान होगा जो खूबसूरत होना नहीं चाहता होगा और ये अच्छा भी है, क्योंकि अपने व्यक्तित्व द्वारा किसी को प्रभावित करने के लिए ये एक सबसे जरूरी उपाय है। आज हम देखेंगे कि किस तरह से हम अपने आप को खूबसूरत बनाके दूसरो को अपनी और ज्यादा से ज्यादा आकर्षित कर सकते है।
आप जैसे भी है और जैसा भी दिखते है “हमेशा यह बात याद रखें कि आप भगवान की बनाई हुई सब से खुबसूरत कृति है, इस लिए बाहरी परिस्थितियो को इस की खूबसूरती छीनने का मौका न दो” अपने को सुन्दर बनाने के लिए जरूरी है कि आप सरल बने और अपने ह्रदय को सदा पवित्र रखें क्योंकि जहां “सरलता में महान सौंदर्य होता है जो सरल है वो सबसे सुन्दर और सदा सत्य के समीप होता है” वहीँ “इंसान का वास्तविक सोन्दर्य उसके ह्रदय की पवित्रता में होता है”
“दुनिया की सबसे खूबसूरत चीजें ना ही देखी जा सकती हैं और ना ही छुई, उन्हें बस दिल से महसूस किया जा सकता है”
एक बार एक 15 साल की लड़की जिसका नाम “बेल” था अपने पिता से पूछती है कि “आपने मेरा नाम बेल क्यों रखा और इसका क्या मतलब होता है”, उसके पिता ने मुस्कराते हुए जवाब दिया “मैं जब अफ्रीका में कमाने गया था तो तुम हमें वहाँ पैदा हुई थी, और हमने तुम्हारा नाम वहाँ पर रहने वाली एक प्यारी सी लड़की “बेल” के नाम पर रखा था, जिसने न सिर्फ मुसीबत के समय हमारी मदद की थी बल्कि वहाँ हुई एक बड़ी लड़ाई के समय हमारा (मेरी और तुम्हारी मम्मी का) साथ देकर हमारी जान भी बचाई थी, ये एक फ्रेंच नाम है और इसका मतलब होता है “खूबसूरत”, जिस तरह से वो लड़की का नाम बेल यानि खूबसूरत था वैसे ही वह भी बहुत खूबसूरत थी, जिसके कारण हमने तुम्हारा नाम भी “बेल” रखा।लड़की ये सुनकर बहुत खुश हुई क्योंकि वो भी शक्लो-सूरत से बहुत ही सुन्दर थी।
एक दिन घर की सफाई में उसे एक पुरानी तस्वीर मिली जिसमें उसने उसके माँ-बाप के साथ एक और लड़की का फ़ोटो देखा, वो हैरान हुई और उसने अपने पिता से पूछा ये लड़की कौन है तो उसके पिता ने खुश होकर बताया कि ये वो ही लड़की “बेल” है जिसने हमारी जान बचाई थी, उसकी बात सुनकर बेटी उदास होके बोली “लेकिन ये तो बहुत काली है, इसके बाल भी बिखरे हुए है, इसके होंठ भी बहुत मोटे है और इसका चेहरा भी बहुत डरावना लग रहा है तो ये फिर खूबसूरत कैसे हुई ?, आप तो इसे बहुत खूबसूरत बता रहे थे, तब उसके पिता ने उसे समझाते हुए कहा “बेटा खूबसूरती तन या पहनावे से नहीं आंकी जाती, खूबसूरती तो मन से आंकी जाती है, उसका मन बहुत अच्छा था और अगर मुझ से पूछो तो शायद वो दुनिया की सबसे सुन्दर और हसीं लड़की थी, मुझे वो उतनी ही अच्छी लगती थी जितनी कि मुझे आज तुम अच्छी लगती हो”, उसकी बातें सुनकर लड़की समझ गयी कि “तन कितना भी सुन्दर हो अगर किसी का मन सुन्दर नहीं है तो वो कभी “खूबसूरत” नहीं हो सकता और उस दिन के बाद उसने बाहरी सुंदरता को भूल कर अंदरूनी सुंदरता पर अपना ध्यान केंद्रित करके आगे चलकर एक सफल प्रोफेसर और एक बड़ी समाज सेविका बनी।
“तन की सुंदरता से मन की सुंदरता हमें हमेशा ज्यादा प्रभावित करती
है,
फर्क बस इतना है कि जहां तन की सुंदरता पहली झलक में दिख जाती है वहाँ मन की सुंदरता का पता धीरे धीरे साथ में रहने से मालूम होता है”
“तन की सुंदरता कुछ समय के लिए रहती है और जैसे समय बीतता है वैसे समाप्त हो जाती है जबकि मन सुंदरता सदैव के लिए रहती है और जैसे समय बीतता है ये सुंदरता और बढ़ती जाती है” इसीलिए अगर आप अपने मन को सुन्दर रखते है तो आपसे आपका ये सौंदर्य आपका बुढ़ापा भी नहीं छीन सकता और आप जब तक जीवित रहते है तब तक खूबसूरत बने रहते है।
“खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते पर अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है।”
“जो सुंदरता आंखों द्वारा देखी जाती है, वह कुछ ही पल कि होती है, लेकिन जो सुंदरता मन से देखी जाती है उसका असर हमारे जीवन में सदैव रहता है”
और अंत में मैं अपनी चार लाइनों के द्वारा इतना ही कहना चाहूंगा कि:
“खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए,
खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए,
खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए,
खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समज जाए,
खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो जाए,
खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से, कहानियाँ,
खूबसूरत है वो आँखे जिनमे किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए,
खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए,
खूबसूरत है वो सोच जिस मैं किसी कि सारी ख़ुशी झुप जाए,
खूबसूरत है वो दामन जो दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए,
खूबसूरत है वो किसी के आँखों के आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाए”
खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए,
खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए,
खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समज जाए,
खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो जाए,
खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से, कहानियाँ,
खूबसूरत है वो आँखे जिनमे किसी के खूबसूरत ख्वाब समा जाए,
खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए,
खूबसूरत है वो सोच जिस मैं किसी कि सारी ख़ुशी झुप जाए,
खूबसूरत है वो दामन जो दुनिया से किसी के गमो को छुपा जाए,
खूबसूरत है वो किसी के आँखों के आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाए”
आशा है यह लेख आपको पसंद आयेगा। कृपया अपने Comments देकर हमें बताने का कष्ट करें कि aapkisuccess को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके बहुमूल्य सुझाव इस blog को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे।
धन्यवाद!
No comments:
Post a Comment